ये 5 AI टूल्स इंस्टैंट कर देंगे आपका काम, बचाएंगे आपका कीमती समय
Bing Chat: बिंग चैट आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर एआई इमेज (AI Image) जेनरेट करने और बेबसाइट पर मौजूद जानकारी को टैप करने की परमिशन देता है. आप इसमें लिखे टेक्स्ट की प्रूफ रीडिंग और ग्रामर चेक इंस्टैंट कर सकते हैं. आपको किसी भी तरह के सवाल का जवाब यहीं ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCanva Pro: कैनवा में ग्राफिक डिज़ाइन के लिए बेहद शानदार AI फीचर्स हैं. इसमें AI इमेज जनरेटर भी शामिल है. अगर आपके पास कोई विजुअल कंटेंट क्रिएट करनी हो तो कैनवा प्रो ट्रे़डिशनल एआई इमेज जनरेटर, जैसे डीएएल-ई 2 या मिडजर्नी से बेहतर ऑप्शन है. कैनवा प्रो में टेक्स्ट टू इमेज, मैजिक एडिट, मैजिक डिजाइन, मैजिक इरेज़र, AI बैकग्राउंड रिमूवर और बीट सिंक सहित कई फीचर हैं.
Otter.ai: जब कोई कॉन्वर्सेशन आप हाथ से लिखते हैं तो यह कितना समय लेने वाला होता है. Otter.ai आपके इसी काम को आसान बना देता है. अगर आप स्टूडेंट हैं या कोई ऐसा शख्स जो इंटरव्यू रिकॉर्ड करता है, वह इस एआई टूल से अपना काफी समय बचा सकता है. इस टूल के जरिये आप वॉयस रिकॉर्डिंग को इम्पोर्ट कर इसे मिनटों में इसे राइटिंग में कन्वर्ट कर सकते हैं.
ChatPDF: यह फ्री एआई चैटबॉट पीडीएफ को सेकेंड्स में स्कैन करता है. इसके बाद यह आपके किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार होता है और यह डिटेल समरी भी उपलब्ध कराता है.
Grammarly: यह एक ऐसा एआई टूल है जिससे आप रोजमर्रा की राइटिंग में वर्तनी, व्याकरण और बहुत कुछ की जांच कर सकते हैं. यह टूल बेहद उपयोगी है. GrammarlyGO जो अभी भी बीटा में है, लेकिन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. आप इस टूल का इस्तेमाल टेक्स्ट क्रिएट करने में कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -