Year Ender 2021: ये हैं 2021 के बेस्ट कैमरा फोन, टॉप पर है iPhone 13 Pro Max
साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए. इनमें कुछ अपने दमदार कैमरों की वजह से चर्चा में रहे. आज हम आपको बता रहे हैं, वर्ष 2021 के कुछ ऐसे ही बेस्ट कैमरा फोन के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईफोन 13 प्रो/आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro/iPhone 13 Pro Max): अगर इस साल के सबसे बेस्ट कैमरा फोन की बात करें तो यह फोन नंबर 1 पर है. इसमें नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 पर्सेंट अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है. कंपनी ने इसमें 1.7um सेंसर पिक्सल और f/1.6 अपर्चर के साथ सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन भी दिया है. इसका नाइट मोड बहुत तेजी से काम करता है.
आईफोन 13 में आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है, इसका अपर्चर f/2.4 है. इसके कैमरे का सबसे महत्वपूर्ण पहलु इसका सिनेमैटिक वीडियो मोड है. यह रैक फोकस को सपोर्ट करता है. इससे आप मूवी तक बना सकते हैं. सिनेमैटिक मोड में कैमरा खुद ही सब्जेक्ट के हिसाब से फोकस और डीफोकस करने लगता है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S 21 Ultra): सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो 3 एक्स जूम के साथ लैस है. इसमें आपको चौथा कैमरा 10 मेगापिक्सल का मिलता है. कैमरे में 100एक्स जूम फीचर है.
गूगल पिक्सल 6 प्रो (Google Pixel 6 Pro): Google Pixel 6 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. यह 2.5X ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल, तो तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसमें 20X super Rez zoom का सपोर्ट मिलता है.
हुवावे मेट 40 प्रो (Huawei Mate 40 Pro): हुवावे के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मेट 40 प्रो पर मौजूद तीन कैमरा सेंसर के साथ, यहां आपको 10x ऑप्टिकल जूम और एफ/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सुपरजूम कैमरा मिलता है. इसके बैक पर 3D डीप सेंसिंग कैमरा भी है.
वनप्लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro): फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है. इनके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस भी है. वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा (Samsung Galaxy Note 20 Ultra): सैमसंग ने नोट 20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बेहद ही खास कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर मौजूद प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और वह 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -