Smart Ceiling Fan: नाइट बल्ब से भी कम बिजली खाएंगे ये Top-5 Smart Fan
हैवल्स स्टैल्थ वुड (Havells Stealth Wood) सबसे बेहतरीन सजावटी पंखों में से एक है. यह धांसू फीचर्स के साथ आता है. इसके खास फीचर्स में स्मार्ट कनेक्टिविटी और लो-नॉइज ऑपरेशन शामिल है. यह वुड फिनिश डिजाइन से लैस है. यह फैन कमरे का तापमान कम करने में सक्षम है. इसके साथ ही यह नमी को बाहर फेंकता है. 78 वाट बिजली खपत के साथ यह स्मार्ट सीलिंग फैन 15,715 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppOrient Electric Aeroslim इन्वर्टर मोटर फैन केवल 45 वाट बिजली की खपत करता है, इससे यह आम पंखों के मुकाबले बिजली की 40 प्रतिशत बचत करने में सक्षम है. इसमें उन्नत एयरोडायनमिक ब्लेड डिजाइन मिलता है, जो 240 cmm की प्रभावशाली एयर डिलिवरी देता है. यह Fan 140 वोल्ट की कम वोल्टेज पर भी खामोशी से अपना काम करता है. एयरोस्लिम का स्वीप 1200mm का है और इसके 100 प्रतिशत जंग मुक्त ब्लेड हाइ ग्रेड ग्लास फिल्ड कम्पाउंडेड एबीएस के बने हुए हैं जो ब्लेडों को मजबूती देने का कार्य करते हैं. इसका स्लिम सिलिंडर जैसा डिजाइन, इसमें लगी अंडरलाइट और हाइड्रोग्राफिक फिनिश के संग पीयू पेन्ट एयरोस्लिम पंखे को प्रीमियम लुक देते हैं. इसकी फैन की कीमत 9,990 रुपये है.
पैनासोनिक कैप्टर आई-क्राफ्ट फैन (Panasonic Captor i-Craft) को अमेजन अलेक्सा व गूगल होम से कनेक्ट किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस पंखे में सेंसर्स के साथ एक इनबिल्ट इंटेलीजेंट मोड दिया गया है, जो वातावरण की नमी के मुताबिक रफ्तार को ऐडजस्ट करता है. इसे फैन को MirAle ऐप्लीकेशन द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा, इस पंखे में टैम्परेचर सेंसर भी दिया गया है, जो पंखे की गति की को कंट्रोल करता है. कैप्टर आई क्राफ्ट सीलिंग फैन को वाई-फाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है और इसकी मदद से यह सीलिंग फैन स्मार्ट डिवाइसिस से कनेक्ट हो सकता है. टैबलेट, मोबाइल फोन व अन्य उपकरणों के साथ इसे पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है. इस फैन की कीमत 7000 रुपये है.
Crompton Greaves Silent Pro Enso की खासियतें इसका एयरोडायनमिक डिजाइन और ऐक्टिव बीएलडीसी टेक्नोलॉजी है, जिससे यह 52 डेसिबल पर खामोशी से अपना काम करता है. इसकी मोटर में 42 वाट की इनपुट पावर दी गई है और यह 90 से 300 की वोल्टेज की रेंज में काम करने में सक्षम है. यह पंखा माय क्रॉम्पटन मोबाइल ऐप के जरिए कई स्मार्ट फीचर्स सपोर्ट के साथ आता है, इसके साथ ही इसे गूगल होम या अमेजन अलेक्सा से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें स्मार्ट ऑपरेशन के दो मोड दिए गए हैं. यह पंखा 50 प्रतिशत बिजली बचाता है. इसका मतलब बिल में 50 प्रतिशत की बचत होती है. इसकी सेफ्टी केबल भी लंबी है, जो गलत इंस्टॉलेशन या कोई पुर्ज़ा टूटने की स्थिति में पंखे को गिरने से बचाने में सक्षम है. इस फैन की कीमत 9,830 रुपये है.
Havells Carnesia Ceiling स्मार्ट फैन अलेक्सा व गूगल होम के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकता है. इसे मोबाइल ऐप्लीकेशन से भी कंट्रोल किया जा सकता है. कार्नेसिया सीलिंग फैन आई मल्टी-यूजर मोड के साथ आता है. इसका 'स्मार्ट मोड' कमरे में तापमान और नमी का पता लगा सकता है और फिर उसी के मुताबिक पंखे की गति को ऐडजस्ट करता है. इसके अन्य फीचरों में पांच स्तरीय स्पीड कंट्रोल, टाइमर सैटिंग और ऑटोमेटिक ऑन एवं ऑफ शामिल है. इस फैन की कीमत 9,510 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -