अमेजन-फ्लिपकार्ट से रेगुलर करतें हैं शॉपिंग तो इन बातों का रखें ध्यान, फायदा ही फायदा होगा
कोरोना काल के बाद ई- शॉपिंग तेजी से बढ़ी है. आज हर व्यक्ति सामान ऑनलाइन मंगाना पसंद करता है. अगर आप भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से रेगुलर शॉपिंग करते हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें. इन बातों को ध्यान में रखने से आपको न केवल प्रोडक्ट सस्ता मिलेगा बल्कि आपकी इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन सेफ भी रहेगी. (फोटो-Pexels)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIncognito Mode: ऑनलाइन अगर आप कोई भी सामान ऑर्डर करते हैं तो कोशिश करें कि आप Incognito Mode से शॉपिंग करें. इस मोड पर ब्राउजिंग करने से डेटा या हिस्ट्री सेव नहीं होती और आप सिक्योर तरीके से शॉपिंग कर पाते हैं. कई वेबसाइट ऐसी होती हैं जो आपके पास्ट शॉपिंग के हिसाब से आपको ऑफर आदि देती है. ऐसे में इस मोड से खरीदारी करना सेफ और पॉकेट फ्रेंडली दोनों है. (फोटो-Pexels)
कोई भी सामान ऑर्डर करने से पहले उसके दाम अलग-अलग वेबसाइट पर चेक कर लें. अगर आपको अपने लिए मोबाइल फोन लेना है तो इसे खरीदने से पहले इसके दाम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (जिस कंपनी का फोन है), अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट आदि पर देख लें. हर कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है और विशेष ऑफर देती है. इस तरह आप कई हजार रुपये की बचत हर प्रोडक्ट पर कर सकते है. (फोटो- Pexels)
संभव हो तो ऑनलाइन शॉपिंग डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड से करें. क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन वेबसाइट कई तरह के आकर्षक ऑफर देती हैं. साथ ही क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको क्रेडिट पॉइंट्स भी मिलते हैं जो पैसे में कन्वर्ट होते हैं. (फोटो-Pexels)
किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी डिटेल डालने से पहले उसका यूआरएल और डोमेन नेम चेक कर लें. इन दिनों एक ही वेबसाइट जैसी कई वेबसाइट स्कैमर्स ने बनाई हुई है. स्कैमर्स डोमेन नेम को इतना कॉमन बनाते हैं कि लोग इसमें अंतर नहीं कर पाते और अपनी निजी जानकारी वेबसाइट पर डाल देते हैं. (फोटो-Pexels)
ऑनलाइन सामान पर अच्छा कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो कैशबैक से जुड़े ऐप्स जैसे कि Nearbuy, Tapzo, GoPaisa, Crownit और MagicPin आदि ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. (फोटो-Pexels)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -