iPad की बैटरी फटाफट होती है खत्म? इन बातों का रखें ध्यान, फिर दिनभर का मिलेगा सपोर्ट
iPad की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण एचडी वीडियो को डाउनलोड या प्ले करना, लंबे समय तक WiFi यूज करना या बैकग्राउंड ऐप्स का चलना और इन्हें दिया हुआ अलग-अलग एक्सेस हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैटरी को सेव करने के लिए iPad में 'लो पावर मोड' का इस्तेमाल करें. इससे बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स, डाउनलोड आदि सभी चीजें बंद हो जाती है. ये ऑप्शन आपको iPad के सेटिंग के अंदर कंट्रोल सेंटर में दिख जाएगा.
iPad को ऑटो लॉक और स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करने से भी बैटरी अच्छी चलेगी और ज्यादा खर्च नहीं होगी. ऑटो लॉक को 30 सेकडं पर रखना iPad की काफी बैटरी बचा सकता है.
अगर आप iPad का यूज मैजिक की-बोर्ड के साथ करते हैं तो जब काम खत्म हो जाएं तो की-बॉर्ड को इससे डिसेबल कर ऑफ कर दें क्योकि ऑन रखने पर इससे बैटरी एकदम खत्म होती है.
जो ऐप्स काम के न हो उन्हें iPad से हटा दें और लोकेशन या अन्य चीजों का एक्सेस भी लिमिट कर दें क्योकि इससे भी काफी बैटरी खर्च होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -