Three Digit Scam: ये तीन डिजिट किए डायल तो हो जाएंगे कंगाल! तुरंत ऑफ कर दें ये सेटिंग
इस स्कैम में साइबर ठग आपसे 401 नंबर डायल करने को कहते हैं. जब आप स्कैमर की बातों में आकर गलती से ये नंबर डायल कर देते हैं तो आपके नंबर पर आने वाले कॉल साइबर ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं. इसके बाद ठग आपके नंबर से नया सिम कार्ड लेकर आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये स्कैमर्स लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका पार्सल आया है, इसके लिए आप अपना एड्रेस कंफर्म करें. जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल नहीं मंगाया है तो वो कहते हैं ये पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है. इसलिए आपको इसे कैंसिल कराना होगा.
पार्सल कैंसिल कराने के लिए वे 401 डायल करने के लिए कहते हैं. अगर आप गलती से ये तीन डिजिट डायल करते हैं तो आपकी सारी कॉल स्कैमर पर फॉरवर्ड हो जाती है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप इस फॉरवर्डिंग को बंद कर दें.
इसके लिए आपको कॉलिंग ऐप पर जाकर सेटिंग में जाना है. यहां जाकर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा. जब आप कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको ये पता चल जाएगा कि आपका कॉल फॉरवर्ड हो रहा है या नहीं.
यदि कॉल फॉरवर्डिंग आपको ऑन मिलता है तो इसे तुरंत ऑफ कर दें. ज्यादा दिक्कत आने पर आप कस्टमर केयर को कॉल कर भी ये फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए कह सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -