Instagram Tips and Tricks: AI इमेज क्रिएटर से इंस्टाग्राम के लिए कैसे बनाए 3D पिक्चर्स, आसान स्टेप्स में समझें प्रोसेस
इंस्टाग्राम दुनिया का बेहद लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स फोटो और रील्स शेयर करते हैं. आजकल एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नाम की एक नई तकनीक सामने आई है. इस तकनीक के जरिए लोग 3डी इमेज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं, ताकि उनके फॉलोअर्स बढ़ सके. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे एआई की मदद से 3डी इमेज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि BING इमेज क्रिएटर का यूज करके कैसे इंस्टाग्राम के लिए 3डी इमेज बनानी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBING AI किसी भी इमेज को बनाने के लिए टेक्स्ट पर निर्भर करता है. इस कारण आपको जो इमेज बनानी है, उससे संबंधित डिस्क्रिप्शन, क्लोदिंग स्टाइल, पोज़, चेहरे का एक्सप्रेशन, कलर्स, टेक्सर, और लाइटनिंग की जानकारी देनी होगी. आप अपनी इमेज को बेहतर बनाने के लिए 'Cinematic,'Futuristic,' या 'Serene' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको इन सभी चीजों को 200 शब्दों में ही सीमित रखना होगा.
इतना समझने के बाद आपको bing.com पर जाना होगा और इमेज जेनरेटर पर जाने के लिए इमेज पर क्लिक करना होगा. वहां आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन-इन करना होगा. अब Descibe an image to start generating वाले बॉक्स में आपको इमेज की उन्हीं विवरण को डालना होगा, जैसा हमने आपको ऊपर समझाया है.
अब आप कस्टमाइज इमेज ऑप्शन में पहुंच जाएंगे. वहां आपको इमेज साइज, इमेज स्टाइल, ऑस्पेक्ट रेशियो, बैकग्राउंड, और कैमरा एंगल जैसी चीजों को चुनकर अपने इमेज को कस्टमाइज़ करना होगा. अब आपको Generate का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करना होगा. उसके बाद BING आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार 4 इमेज ऑप्शन को दिखाएगा. आपको स्क्रॉल करके सभी इमेज को देखना होगा और किसी एक को चुनना होगा.
अगर आप बनी हुई इमेज से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप फिर से रिफ्रेश बटन को क्लिक करके ऑप्शन को देख सकते हैं, और अपनी इमेज में सुधार कर सकते हैं. उसके बाद जब आप एआई द्वारा बनाई गई फाइनल इमेज से संतुष्ट हो जाएं तो Download पर क्लिक करें. उसके बाद यह 3D AI Image आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी.
अब आप एआई द्वारा बनी इमेज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए कैनवा या एडोब एक्सप्रेस जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम की साइज में अपनी इमेज को रिसाइज, क्रॉप, या एडिट कर सकते हैं, और उसके बाद इस एआई 3डी इमेज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -