Washing Machine खरीदते समय ये बात याद रखना बेहद जरूरी, वरना डिब्बा खरीद रहे हैं आप
अगर आप अपने लिए वॉशिंग मशीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम बताने जा रहे हैं कि आपको अपने लिए कितनी कैपेसिटी की वाशिंग मशीन लेनी चाहिए जो आपके घर परिवार के लिए उपयुक्त रहे, तो चलिए अब आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपके परिवार में 1 से 2 लोग हैं, तो आपके लिए 6 KG की वॉशिंग मशीन ठीक रहेगी. वहीं 2-3 लोगोंके परिवार के लिए 7 किग्रा, 4 से 5 लोगों के लिए 8 किग्रा और 5 से अधिक लोगों के परिवार के 8.5 से 9 किग्रा कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन ठीक रहेगी.
जब आप वॉशिंग मशीन खरीदने जाएं, तो उस समय ध्यान रखें कि आप जिस वॉशिंग मशीन को खरीद रहे हैं, उसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी हो. यह आपकी बिजली की खपत को बहुत कम कर देती है. इसे अलावा मशीन में टेम्प्रेचर कंट्रोलर भी हो. वॉशिंग मशीन कम से कम ऊर्जा ले इसलिए उसमें एनर्जी एफिशियंसी हो.
इतना ही नहीं मशीन को बच्चों से बचाने के लिए उसमें Child Lock दिया गया हो. वॉशिंग में ऑटो वॉशिंग प्रोग्राम दिया गया हो, ताकि वह एक निर्धारित समय शुरू हो सके. इसे अलावा मशीन में Pre-Soak Option यह प्रक्रिया अधिक गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है.
हालांकि, अगर आप फ्रंट लोड वाशिंग मशीन खरीद रहे हैं,तो इसे लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसमें डायरेक्ट मोटर दिया गया हो. यह दो प्रकार की मोटर में आती है. पहला डायरेक्ट मोटर जो ड्रम के साथ ही जुड़ी हुई होती है तथा दूसरा वाशिंग मशीन का ड्रम एक बेल्ट के माध्यम से मोटर्स से जुड़ा हुआ होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -