Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन 10 Dating Apps पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं भारतीय
Tinder डेटिंग ऐप न केवल भारत में फेमस है बल्कि ये दुनियाभर के अन्य देशो में भी पॉपुलर है. इस ऐप में लोग लेफ्ट और राइट स्वाइप का इस्तेमाल कर नए लोगों से जुड़ते हैं. टिंडर पर हर दिन 26 मिलियन से ज्यादा मैचेस होते हैं. यानि लोग एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद Bumble और Hinge डेटिंग ऐप भी भारत में खूब पॉपुलर है. हालांकि कई लोग इन ऐप्स पर फ्रॉड को भी अंजाम दे रहे हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर Happn और Aisle है. Happn ऐप में लोकेशन के हिसाब से आस-पास की प्रोफाइल दिखती हैं.
फिर Bado और OKCUPID का इस्तेमाल भारत में खूब किया जाता है. इन ऐप्स में पर्सनालिटी के हिसाब से लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं. True madly, Woo और Quack Quack भी भारतीय खूब चलाते हैं.
Note- अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें सावधानीपूर्वक चलाएं क्योकि हाल फ़िलहाल में कई ऐसी ख़बरें सामने आई हैं जहां इन ऐप्स में लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया गया है. यदि आपकी प्रोफाइल किसी के साथ मैच भी होती है तो सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और तब किसी को डेट करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -