इन 5 स्मार्टवॉच का 2023 में ऐसा रहा जलवा कि लोग अब भी इन्हे खरीदने की आस में हैं
Apple Watch 8: एपल वॉच 8 प्रीमियम स्मार्टवॉच में शामिल है. अगर कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 45,900 रुपये है. एपल वॉच 8 में बड़ी hd स्क्रीन मिलती है. इसके साथ ही, इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है, जो हादसे को डिडेक्ट कर लेता है, और अपडेट भेज देता है. स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटर की सुविधा है. इसकी बैटरी 36 घंटे का बैकअप देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFossil Machine Gen 6 Hybrid : इस स्मार्टवॉच को भी जून में पेश किया गया था. अगर कीमत की बात करें तो वॉच मार्केट में 18,495 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच में 1.1 इंच का डिस्प्ले, 240 x 240 पिक्सल रेजोल्यूशन और पूश बटन के साथ माइक्रोफोन दिया गया है. इस स्मार्टवॉच के बैटरी फुल चार्ज में 2 हफ्ते तक काम कर सकती है.
Samsung Galaxy Watch 5 Pro : इस वॉच को इस साल अगस्त में पेश किया गया था. यह स्मार्टवॉच भारतीय कस्टमर्स के लिए 44,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है. इसमें 1.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एक्सीनोस W920 चिपसेट और 1.5GB RAM का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा वॉच में 590mAh की बैटरी दी गई है.
Garmin Fenix 7 : इस वॉच को इस साल जून में पेश किया गया था. इसकी कीमत को प्रीमियम रेंज में रखा गया. अगर फीचर्स की बात की जाए तो Garmin Fenix 7 स्मार्टवॉच 1.2 इंच की डिस्प्ले, 16 GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा वॉच में बेहतरीन बैटरी दी गई है.
Fitbit Charge 5 : इसे इस साल अगस्त में पेश किया गया था. यह एक एडवांस्ड फिटनेस ट्रैकर है. इस फिटनेस ट्रैकर में OLED डिस्प्ले, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट-रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ट्रैकर में बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट दिया गया है. कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 12,221 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -