Truecaller के इन Features को जानते हैं बहुत कम लोग, आप बिल्कुल मिस न करें ये शानदार फीचर्स

Call Reason Feature: कई बार जब हम किसी को कॉल करते हैं तो वो बिजी होने की वजह से कॉल नहीं रिसीव कर पाते है. ऐसे में, ट्रूकॉलर आपको विकल्प देता है कि आप सामने वाले को कॉल करते समय बता सकें कि आप फोन क्यों कर रहे है. इससे अर्जन्ट कॉल्स पर फोन तुरंत रिसीव कर लिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Filter Spam Messages: टेक्स्ट मैसेज में नॉर्मल मैसेज के साथ कई स्पैम मैसेज भी आते हैं, जिनकी वजह से कई बार जरूरी मैसेज मिस हो जाते हैं. ऐसे में ट्रूकॉलर के 'Smart SMS Feature' के ज़रिए आप मैसेज को अलग-अलग केटेगरी में फिल्टर कर सकते हैं.

Spam Call Block Feature: ट्रूकॉलर की यह खासियत है कि ये उन कॉल्स को तुरंत फिल्टर कर लेता है, जो स्कैम या फ्रॉड कॉल्स होती हैं. ऐसे में, इन कॉल्स को खुद डिटेक्ट करके ट्रूकॉलर इन्हें ब्लॉक करने में सक्षम है. इस फीचर की मदद से आप फालतू के मार्केट कॉल्स और खतरनाक फ्रॉड कॉल्स से बच सकते है.
Edit Message Feature: कई बार ऐसा होता है कि हम गलत स्पेलिंग के साथ मैसेज भेज देते हैं. ऐसे में ट्रूकॉलर भेजे हुए मैसेज को एडिट करने की सुविधा देता है. बता दें, मैसेज को तब भी एडिट किया जा सकता है जब सामने वाले ने मैसेज पढ़ लिया हो.
Big Files Sharing: व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स की तरह ट्रूकॉलर से भी आप तस्वीरें, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स और दूसरी मीडिया फाइल्स एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में शेयर कर सकते हैं. ट्रूकॉलर के जरिए 100MB तक के साइज की फाइल्स शेयर की जा सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -