रिमोट नहीं मिल रहा? परेशान ना हों... अपने फोन से इस तरह टीवी कर सकते हैं कंट्रोल
कई कंपनियों के फोन IR Blaster (इंफ्रारेड ब्लास्टर) के साथ आते हैं. इनमें वनप्लस, iQOO, पोको और Xiaomi जैसी कई कंपनियों के फोन्स शामिल हैं. इस फीचर से फोन को टीवी के रिमोट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपका IR सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन इसमें कोई एप नहीं है तो आप प्ले स्टोर से Universal TV Remote जैसे किसी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आपका काम आसान हो जाएगा.
हालांकि, अगर आप Xiaomi या Redmi ब्रांड के फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि इसमें पहले से ही MI Remote ऐप प्रीलोडेड होती है. जब आप रिमोट एप को खोलेंगे तो आपको ऊपर की तरफ + का आइकन दिखाई देगा.
यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे - टीवी, एसी, सेट-टॉप-बॉक्स आदि. यहां आपको टीवी को सेलेक्ट कर लेना है. फिर आपको टीवी के ब्रांड को सेलेक्ट कर करना है.
अगर आप Android TV इस्तेमाल कर रहे हैं. तो केवल Google TV App से काम हो जायेगा. इसके लिए आपको ऐप को ओपन कर नीचे राइट साइड पर Remote पर टैप करना है. इसके बाद Scanning for devices पर टैप कर डिवाइस को सेलेक्ट कर लेना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -