2022 में ट्विटर ने खूब मचाया घमासान, Edit Button से लेकर Twitter Notes तक जुड़े कई खास फीचर्स
Twitter Blue : एलन मस्क ने नवंबर में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर का ऐलान किया. इस फीचर के चलते यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. ट्विटर ने इस फीचर को दिसंबर में पूरी तरह से रोल आउट किया है, जिसमें वेब और एंड्रॉइड यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर और iPhone यूजर्स को 11 डॉलर देने होंगे. वहीं, ट्विटर ब्लू यूजर्स को कंपनी की तरफ से अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTwitter Gold : ट्विटर ने बिजनेस और सरकारी अकाउंट्स के लिए Twitter Gold टिक फीचर पेश किया है. अब आपको कंपनी, संस्थान और सरकार के अकाउंट्स पर ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा बल्कि गोल्डेन कलर का टिक दिखेगा.
Twitter Notes : यह फीचर भी ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के लिए एड किया गया है. यूजर्स इस फीचर के इस्तेमाल से लंबे पोस्ट ट्वीट कर सकते हैं. इस फीचर का नाम ट्विटर नोट्स है. इसमें यूजर्स 2,500 शब्दों के नोट्स 100 कैरेक्टर लिमिट वाले टाइटल के साथ पोस्ट कर सकते हैं.
Edit Button : ट्विटर ने इस साल एडिट बटन फीचर को भी एड किया है. हालांकि, यह फीचर केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स ट्वीट करने के बाद उसे एडिट कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एक टाइम लिमिट तय की गई है.
Multimedia Feature : इस साल ट्विटर ने फोटोज और वीडियोज को एक साथ पोस्ट करने वाला फीचर भी एड किया है. अब आप अपने फोटोज और वीडियो को एक ही ट्वीट में एड कर ट्वीट कर सकते हैं. पहले ट्विटर में एक ट्वीट में या तो फोटोज या तो वीडियोज को पोस्ट किया जा सकता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -