यूट्यूब के बाद अब ट्विटर पर भी दे रहा पैसे, एक यूजर को पहली पेमेंट ही मिली 5 लाख, क्या है प्रोसेस? कैसे मिलेंगे आपको पैसे?
ट्विटर से कमाई के लिए सबसे जरूरी है कि आपने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया हो या आप वेरिफाइड आर्गेनाईजेशन का पार्ट हों. फ्री यूजर्स को कोई पैसा नहीं मिलेगा. फ़िलहाल Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम कुछ ही लोगों के लिए है जिसे आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपैसे सिर्फ उन्हें मिलेंगे जो Ads Revenue शेयरिंग प्रोग्राम के लिए एलिजिबल होंगे. आप तब एलिजिबल होंगे जब पिछले 3 महीनो में लगातार आपके अकाउंट पर 5 मिलियन से ज्यादा ट्वीट इम्प्रैशन हों. इसके अलावा आपको एक कठोर मानव समीक्षा प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक पास करना होगा.
अगर आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है तो फिर आपको एक स्ट्राइप अकाउंट खोलना होगा ताकि पेमेंट आपतक पहुंच सके. Ads Revenue प्रोग्राम के लिए आपको अप्लाई का ऑप्शन सेटिंग के अंदर Monetization में मिलेगा. ध्यान दें, फिलाहल कुछ ही लोगों के लिए ये प्रोग्राम शुरू किया गया है.
इस प्रोग्राम में अप्लाई करने से पहले क्रिएटर को सब्सक्रिप्शन नीतियों का भी पालन करना होगा. आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. साथ ही वेरिफाइड ईमेल के साथ प्रोफ़ाइल पूरी और 2FA भी ऑन होना चाहिए. इसके अलावा अकाउंट पर 500 एक्टिव फ़ॉलोअर्स और पूर्व में ट्विटर यूजर एग्रीमेंट का उल्लंघन नहीं किया हुआ होना चाहिए.
the verg की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कुछ क्रिएटर्स को 1,000 डॉलर से लेकर 40,000 डॉलर दे रही है. यानि क्रिएटर्स को मोटा पैसा दिया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -