अगले हफ्ते लॉन्च होंगे कई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, हमने बताई है सभी की लॉन्च डेट और खास फीचर्स
Oppo F23 5G स्मार्टफोन को 15 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. अगर इस फोन की खासियत की बात की जाए तो फोन में 64MP का मेन कैमरा, 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLava Agni 2 5G फोन भारतीय मार्केट में 16 मई 2023 को लॉन्च होगा. फोन की सेल अमेजन से होगी. यह फोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में Dimensity 7050 चिपसेट और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आयेगा.
Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 18 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा. फोन की सेल Amazon से होगी. फोन में 12GB डायनेमिक रैम, 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 34 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है.
Redmi A2 फोन भारतीय मार्केट में 19 मई दोपहर 11 बजे लॉन्च होगा. Redmi A2 को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी किया जा चुका है, जिसमें बताया है कि यह फोन 8MP के डुअल कैमरा, MediaTek Helio G36 चिपसेट और 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आयेगा.
Redmi A2 के साथ कंपनी Redmi A2+ फोन भी लॉन्च करने वाली है. यह फोन भी 19 मई को 11 बजे लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इस फोन के फीचर्स से जुड़ी ज्यादा इन्फो सामने नहीं आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -