Upcoming Phone February 2023: मार्केट में धमाल मचाने आ रहे ये स्मार्टफोन्स, ये रही पूरी लिस्ट
OnePlus 11 : वनप्लस का यह प्रीमियम फोन 7 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है. फ्लैगशिप डिवाइस होने के की वजह से फोन की कीमत ज्यादा ही होगी. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा हैंडसेट के 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर जैसे शानदार फीचर के साथ आने का अनुमान है. वैसे, वनप्लस 11 को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppInfinix Zero 5G 2023 : इनफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर Infinix Zero 5G 2023 की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. यह सीरीज़ 4 फरवरी, 2023 को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Zero 5G 2023 पिछले साल 20,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुए Zero 5G का सक्सेसर होगा. सामने आई डिटेल के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कि नया 2023 वर्जन भी लगभग 20,000 रुपये में पेश किया जाएगा.
Samsung Galaxy S23 5G : सैमसंग का यह धांसू स्मार्टफोन 1 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S23 5G में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 3,900mAh की बैटरी के साथ आ सकता है.
Realme GT Neo 5 : Realme ने अभी तक जीटी निओ 5 फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी तो शेयर नहीं की है, लेकिन लीक्स के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन को 8 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की स्क्रीन के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है.
Vivo X90 : वीवो ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में पेश किया था. अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में पेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्स 90 को फरवरी के मिड में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -