Upcoming Smartphone: वनप्लस से लेकर आईक्यू तक, देखिए आने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन की लिस्ट

iQOO 12: आईक्यू अगले महीने भारत में iQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. ये भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिलेगा. ये स्मार्टफोन 12 दिसंबर को लॉन्च होगा जिसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
IQOO 12 में आपके फ्लैट डिस्प्ले और थिन बेजेल्स देखने को मिलेंगे. फोन में 6.78 इंच की पंच होल हो OLED डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 3X ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी
OnePlus 12: IQOO 12 की तरह, आगामी वनप्लस 12 भी अपने पूर्ववर्ती की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा और इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिलेगा. कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक पेरिस्कोप ज़ूम लेंस शामिल है. ऐसा पहली बार है जब वनप्लस अपने नॉन- फोल्डेबल फोन में ये लेंस दे रही है.
वनप्लस 12 में BoE द्वारा अत्याधुनिक 2K रिज़ॉल्यूशन वाली 120Hz डिस्प्ले मिलेगी. इसके बारे में कहा जाता है कि ये एक उज्ज्वल और रंग-सटीक पैनल है जो 3,000 निट्स से अधिक की ब्राइटनेस प्रदान करेगी. स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,400 एमएएच की बड़ी बैटरी शामिल होने का अनुमान है. इसमें आपको आउट-ऑफ-द-बॉक्स, एंड्रॉइड 14 आधारित ऑक्सीजन ओएस 14 का सपोर्ट मिलेगा.
OnePlus 12R: इस स्मार्टफोन को कंपनी 40,000 के आस-पास लॉन्च कर सकती है. इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 2 SoCका सपोर्ट मिलेगा.
Vivo X100 और X100 Pro: ये सीरीज मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC के साथ लॉन्च होगी और इसमें आपको Zeiss का कैमरा सेटअप मिलेगा. चीन में कंपनी ने ये दोनों फोन लॉन्च कर दिये हैं और इनकी कीमत 50,000 से शुरू है.
जल्द शाओमी, Xiaomi 14 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी. Redmi Note 13 Pro+ में आपको 200MP का कैमरा मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -