Upcoming Smartphones: Realme से लेकर OnePlus तक ये स्मार्टफोन्स नवंबर में होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट
OnePlus Nord N300 को पिछले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. फोन में HD+ डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का कैमरा दिया गया है. फोन में बैटरी 5,000mAh की है. भारत में यह नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRealme ने कन्फर्म किया है कि वह अगले नंवबर में Realme 10 Series लॉन्च करने वाली है. फिलहाल कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, लीक्स की मानें को इसे 5 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज के तहत कई फोन्स लॉन्च हो सकते हैं.
Infinix ZERO ULTRA 5G फोन हाल ही में BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च की पुष्टि हुई है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 200MP कैमरा और 180W की फास्ट चार्जिंग है. अनुमान है की यह स्मार्टफोन नवंबर में लॉन्च हो सकता है.
Redmi Note 12 सीरीज हाल ही में चीन में लॉन्च की गई है. माना जा रहा है कि इसे भारत में अगले महीने नवंबर में पेश किया जा सकता है. इस सीरीज में चार स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, जिसमें Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro Explorer Edition और Redmi Note 12 Pro+ शामिल हैं.
Nokia G60 5G: नोकिया ने अपने नए हैंडसेट Nokia G60 5G की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो साझा की गई है, जिसमें डिवाइस के बैकपैनल को दिखाया गया है. कहा जा रहा है कि डिवाइस अगले महीने नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -