OnePlus से लेकर Vivo तक... मार्च में लॉन्च हो सकते हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, लिस्ट देखें
1 मार्च को Vivo की एक स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन होंगे. दोनों स्मार्टफोन्स में HD डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है. Vivo V27 की कीमत 28 हजार से कम रह सकती है. वहीं, सीरीज के टॉप-मॉडल यानी V27 Pro की कीमत 38 हजार के आसपास रहने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में IQ कंपनी के सीईओ ने iQOO Z7 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग का ऐलान किया था. लीक्स की मानें तो iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है. सीरीज की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है.
चीन में वनप्लस का यह स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Ace 2V को चीन के अलावा अन्य देशों में OnePlus Nord 3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है. इस मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
फरवरी में ही पोको ने X5 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी POCO X5 GT को पेश करने की तैयारी में लगी हुई है. हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिड मार्च में यह फोन पेश किया जा सकता है.
Redmi 12 सीरीज को पेश करने के बाद कंपनी अब इस सीरीज में रेडमी 12 का 4G वेरिएंट जोड़ने की तैयारी में है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट या कीमत की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है. लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि यह फोन मार्च में ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा. इसकी कीमत बजट रेंज में रहने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -