फोन में ये सेटिंग्स कर लें ऑन, चोर भी परेशान होकर वापस कर जाएगा!
शेयर माय लोकेशन: अपने iPhone में इस ऑप्शन को ऑन रखें ताकि कभी ये चोरी या गुम हो तो आपको फोन की लास्ट लोकेशन iCloud में पता लग सके. इसे ऑन करने के लिए सेटिंग में जाकर एपल आईडी में आएं और फाइंड माय डिवाइस पर क्लिक करें. यहां आपको शेयर माय लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा जिसे ऑन कर लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppiPhone की सेट्टिंग में जाकर फेस आईडी और पासकोड पर क्लिक करें और यहां कंट्रोल सेंटर और एक्सेसरीज को टर्न ऑफ कर दें ताकि लॉक स्क्रीन पर कंट्रोल सेंटर न दिखे और कोई भी व्यक्ति फोन नेटवर्क और दूसे सेटिंग को न छेड़ पाएं. एक्सेसरीज को ऑफ करने से कोई भी इसमें डेटा केबल के जरिए कुछ भी इनस्टॉल नहीं कर पाएगा.
सेटिंग के अंदर स्क्रीन टाइम में आएं और कंटेंट एंड प्राइवेसी रेस्ट्रिक्शन्स में आकर पासकॉड चेंज को Don't Allow कर दें ताकि कोई भी आपके iCloud को रिसेट न कर पाएं.
संभव है तो फोन में ई-सिम का इस्तेमाल करें क्योकि इससे कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता. फोन गुम हो जाने पर आप ई-सिम को कहीं से भी डीएक्टिवेट करा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -