Vivo V30e 5G का लॉन्च कंफर्म, हैरान करने वाले फीचर्स और डिजाइन का हुआ खुलासा

वीवो भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Vivo V30e होगा. इस फोन की चर्चा काफी पहले से चल रही है, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन का पहला टीज़र रिलीज किया है, जिससे यह कंफर्म हो गया है कि Vivo V30e 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वीवो ने कंफर्म किया है कि उनके इस फोन में जेम कट डिजाइन (gem cut design) दिया जाएगा. फोन वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर्स के ऑप्शन में आएगा. इस फोन में सेंटर्ड पंच होल-नॉच होगा और यह 3डी कर्व्ड डिस्प्ले (3D Curved Display) के साथ आएगा.

इस फोन के पिछले हिस्से में डुअल-टन डिजाइन होगा, जो कर्व्ड एजेस यानी घुमावदार किनारों के साथ आएगा. इस फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आएगा और इसके पिछले हिस्से में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा.
वीवो ने कैमरा डिटेल्स की जानकारी को भी कंफर्म किया है. कंपनी के मुताबिक इस फोन के बैक कैमरा सेटअप का मेन कैमरा 50MP SONY IMX882 सेंसर के साथ आएगा. इसके अलावा इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जो ऑटोफोकस फीचर के साथ आएगा.
Vivo V30e 5G फोन के कैमरा मोड में बहुत सारे खास फीचर्स मिलेंगे, जिनमें 50mm प्राइम फोकल लेंथ के साथ प्रोफेशनल पोर्ट्रेट मोड शामिल होगा. इस स्मार्टफोन में स्मार्ट कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट और एचडी पोर्ट्रेट एल्गोरिद्दम नाम का भी एक फीचर मौजूद होगा. इसके अलावा इस फोन में 5,500mAh की बैटरी भी दी जाएगी. हालांकि, इसमें मिलने वाले फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
Vivo V30e 5G को पिछले महीने गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था. डेटाबेस वेबसाइट के जरिए पता चला था कि वीवो के फोन फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU और 8GB रैम का सपोर्ट भी मौजूद रहेगा. यह फोन Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS पर रन करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -