Vivo के इस WOW फोन की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत से लेकर ऑफर्स तक सबकुछ
वीवो ने कुछ दिन पहले भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन का नाम Vivo Y200e 5G है. इस फोन को आज से बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. इस फोन के साथ यूज़र्स को बहुत सारे लॉन्च ऑफर्स भी मिल रहे हैं. आइए हम आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के साथ-साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीवो के इस फोन को यूज़र्स वीवो स्टोर के साथ-साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है.
इस फोन को यूज़र्स अगर SBI, HDFC, IDFC First Bank, Bank of Baroda, Yes Bank, Induslnd Bank या Federal Bank में से किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पमेंट करेंगे तो उन्हें 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ 29 फरवरी की रात तक ही उपलब्ध है.
इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी स्क्रीन फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, और 1200 पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके अलावा इसमें प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 613 GPU के साथ आता है. इस फोन में सॉफ्टवेयर के लिए Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का बुके सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W के FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन को सेफरन डिलाइट और डायमंड ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -