स्मार्टफोन से बेस्ट शॉट कैसे कैप्चर करना है वो जानिए, फिर गर्मियों की छुट्टी का मजा होगा डबल
आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन से कैसे अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो फिर हर एक शॉट एकदम परफेक्ट आएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मार्टफोन से अच्छी फोटो लेने के लिए आपको अपने कैमरा को समझना होगा कि इसमें कितने कैमरा हैं और हर कैमरे का क्या रोल है. पोट्रैट, वाइड एंगल और टेलीफोटो लेंस को जरूरत के हिसाब से यूज करें और एक अच्छी फोटो क्लीक करें.
सब्जेक्ट को फोकस में लें और अलग-अलग एंगल से मल्टीप्ल शॉट क्लिक करें ताकि आप एक अच्छी फोटो को बाद में चुन पाएं. आप चाहे तो अपने सब्जेक्ट को फोन के एकदम लेफ्ट या राइट साइड में भी रख सकते हैं ताकि आप बैकग्राउंड को भी क्लियरली दिखा पाएं.
विर्चुअल ज़ूम का इस्तेमाल कम करें और खुद सब्जेक्ट के पास जाएं. अगर आप एक प्रीमियम फोन यूज करते हैं तो तब कुछ हद तक विर्चुअल ज़ूम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप बीच में घूमने का प्लान कर हैं तो कैंडिड शॉट्स लेने का प्रयास करें और कैमरा एंगल्स के साथ क्रिएटिव शॉट लें. बीच या सनसेट फोटोग्राफी के लिए लो एंगल शॉट अच्छा रहता है. मोबाइल में दिए हुए अलग-अलग कैमरा फ़िल्टर को भी ट्राई करें.
आप चाहे तो टाइम लैप्स फोटो भी क्लिक कर सकते हैं. इसके लिए फोन को किसी अच्छे जगह रखें या स्टैंड का इस्तेमाल करें. वाइड एंगल शॉट्स को कवर करने के लिए आप पैनोरमा शॉट भी खींच सकते हैं.
अंत में खींची हुई फोटो को एडिट करें ताकि इन्हें और अच्छा बनाया जा सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -