एक्सप्लोरर
क्या है Ghibli एनिमे स्टाइल? इंटरनेट पर छाई हुई हैं OpenAI के नए GPT-4o टूल से बनी तस्वीरें
Ghibli Anime: OpenAI ने हाल ही में अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा तस्वीरों को खास Ghibli एनिमे स्टाइल में बदल सकते हैं.

OpenAI ने हाल ही में अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा तस्वीरों को खास Ghibli एनिमे स्टाइल में बदल सकते हैं. इस टूल से बनी हुई तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ये घिबली एनिमे स्टाइल इमेज होती क्या हैं.
1/7

दरअसल, GPT-4o, OpenAI का नया एडवांस्ड AI मॉडल है जिसमें ‘Images in ChatGPT’ नामक फीचर दिया गया है. इस फीचर से यूजर्स किसी भी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं. बस एक फोटो अपलोड करें और AI को उसे Ghibli लुक देने के लिए कहें. इसके बाद AI उस तस्वीर को जापानी एनीमेशन स्टाइल में ट्रांसफॉर्म कर देगा. इस फीचर के आते ही सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल इमेजेस की बाढ़ आ गई है.
2/7

एनिमे (Anime) जापान में विकसित एक खास एनीमेशन शैली है जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. इसमें खास तरह के करैक्टर डिज़ाइन्स, जीवंत रंग और गहराई से भरी कहानियां होती हैं. Ghibli स्टाइल जापान के मशहूर Studio Ghibli से प्रेरित है जो दुनिया के कुछ बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म्स के लिए जाना जाता है.
3/7

जानकारी के लिए बता दें कि ‘Ghibli’ शब्द मूल रूप से लीबियाई अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है गर्म रेगिस्तानी हवा. जापान में यह नाम प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो Studio Ghibli के कारण लोकप्रिय हुआ जिसे हायाओ मियाज़ाकी ने स्थापित किया था.
4/7

इस स्टूडियो ने Spirited Away, My Neighbor Totoro, Princess Mononoke जैसी कई मशहूर फिल्में बनाई हैं. इन फिल्मों की खासियत उनके खूबसूरत दृश्यों, शानदार एनीमेशन और दिल को छू लेने वाली कहानियों में होती है.
5/7

जब से GPT-4o में यह फीचर आया है, लोग अपने परिवार, दोस्तों और पालतू जानवरों की तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदल रहे हैं. बड़ी कंपनियां भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए अपने ब्रांड्स को प्रमोट कर रही हैं. Zomato, Blinkit जैसी कंपनियों ने भी Ghibli इमेजेस बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिससे यह ट्रेंड और तेजी से फैल रहा है.
6/7

OpenAI के मुताबिक, उनका नया इमेज जनरेटर अब तक का सबसे बेहतरीन टूल है. इससे बनने वाली इमेज न केवल सुंदर होती हैं बल्कि AI का उपयोग करना भी बेहद आसान है. इस फीचर के जरिए कोई भी बिना किसी डिजाइन स्किल के अपनी तस्वीरों को खूबसूरत Ghibli आर्टवर्क में बदल सकता है.
7/7

GPT-4o का यह नया फीचर टेक्नोलॉजी और कला का अनोखा मेल है जिसने लाखों यूजर्स को क्रिएटिविटी का नया जरिया दिया है. सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Published at : 30 Mar 2025 10:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion