एक्सप्लोरर
घर पर फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? भारतीयों के लिए इतना तापमान है परफेक्ट
इस खबर में हमने बताया है कि आपको फ्रिज को कितने डिग्री सेल्सियस पर और किस नंबर पर सेट करना चाहिए. अगर आप फ्रिज का सही तापमान बनाए रखते हैं तो आपका खाना हमेशा फ्रेश और सुरक्षित रहेगा.

फ्रिज कितने नंबर पर चलाना चाहिए?
1/5

भारत के हर घर में रेफ्रिजरेटर एक जरूरी अप्लायंस है, क्योंकि यह भोजन को फ्रेश रखने और खराब होने से बचाने में मदद करता है. हालांकि, यह देखना भी जरूरी है कि भोजन की क्वालिटी और सुरक्षा बनाए रखने के लिए फ्रिज को सही तापमान पर सेट किया गया हो. अब सही तापमान क्या है? आइए इस खबर में जानते हैं.
2/5

भारत में तापमान को सेल्सियस में मापा जाता है. ऐसे में, अगर सेल्सियस में बताया जाए तो रेफ्रिजरेटर के लिए आदर्श तापमान 4.4°C या उससे कम है, जो 40°F या उससे कम के बराबर होता है. अब सवाल है कि फ्रिज पर तो 1 से लेकर 5 तक के नंबर लिखे होते हैं तो ऐसे में आप कैसे पता लगाएंगे कि सही नंबर क्या है?
3/5

दरअसल, हर फ्रिज का तापमान फ्रिज पर दी गई संख्या या सेटिंग मेक और मॉडल के आधार पर अलग हो सकता है. हालांकि, आप फ्रिज को 4.4°C या उससे कम तापमान पर सेट करने के लिए 4 या 5 नंबर पर फ्रिज को सेट कर सकते हैं.
4/5

उचित सेटिंग जानने के लिए निर्माता के इंस्ट्रक्शन पढ़ें या फिर फ्रिज मॉडल को ऑनलाइन देखें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका फ्रिज कितने नंबर पर कितना तापमान सेट करता है.
5/5

इसके अलावा, फ्रिज में भोजन की मात्रा, दरवाजा कितनी बार खोला जाता है, और फ्रिज का स्थान जैसे अन्य कारक भी अंदर के तापमान को प्रभावित कर सकते हैं. खाली फ्रिज की तुलना में भरा हुआ फ्रिज ठंडक को बेहतर बनाए रखता है. हालांकि, ओवरफिलिंग एयर सर्कुलेशन में बाधा उत्पन्न कर सकता है.
Published at : 30 Mar 2023 11:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
जम्मू और कश्मीर
साउथ सिनेमा
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion