एक्सप्लोरर
WhatsApp के ये 5 हिडन फीचर्स आपने ट्राई किए हैं? अकाउंट सेफ्टी के लिए ये वाला है खास
WhatsApp Features: वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए ऐप में कई तरह के फीचर्स ऑफर करती है. हम आपको कंपनी के 5 हिडन फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

वॉट्सऐप
1/5

स्क्रीन शेयर: वॉट्सऐप ने पिछले साल ऐप में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर फीचर लाइव किया था. इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस फीचर का फायदा ये है कि इससे आप इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स अन्य लोगों के साथ कॉल पर ही शेयर कर सकते हैं. आपको अलग से मीटिंग करने की जरूरत नहीं है.
2/5

शार्ट वीडियो मैसेज: क्या आपने ये फीचर ट्राई किया है? इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों को शार्ट 60 सेकंड का वीडियो मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर चैट के अंदर आना होगा. शार्ट वीडियो मैसेज फीचर ऑन करने के बाद आप इंस्टेंट किसी मैसेज का रिप्लाई वीडियो के जरिए कर सकते हैं. ध्यान रखें, शार्ट मैसेज वीडियो सर्कुलर फॉर्म में सेंड होती है.
3/5

लॉक वॉट्सऐप और पर्सनल चैट्स: वॉट्सऐप में आप ऐप को लॉक करने के साथ-साथ अब चैट्स को भी लॉक कर सकते हैं. इससे कोई भी आपके अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे. यदि किसी को ऐप पासवर्ड पता भी है तो वह आपकी पर्सनल चैट्स को ओपन नहीं कर पाएगा. कंपनी पर्सनल चैट्स के लिए अलग पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी देती है.
4/5

चैट बैकअप: चैट बैकअप को लेकर भी इस साल नियम बदलने वाला है. अब चैट बैकअप आपके गूगल अकाउंट स्टोरेज पर होंगी. यदि आपके गूगल अकाउंट में स्टोरेज कम बची है तो आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा या फिर पुराने डेटा को डिलीट करना होगा. चैट बैकअप करते वक़्त एंड-टू एंड एन्क्रिप्शन्स को जरूर ऑन रखें. इससे आपकाडेटा सेफ रहेगा और गूगल और iCould प्रोवाइडर्स आपके डेटा को नहीं देख पाएंगे.
5/5

वॉट्सऐप पर आपको कौन कांटेक्ट कर सकता है, आपको ग्रुप्स में कौन एड कर सकता है, आपके डेटा को कौन-कौन देख सकता है, ये सब आप सेटिंग्स से तय कर सकते हैं. इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी.
Published at : 04 Jan 2024 09:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
साउथ सिनेमा
Advertisement


डॉ. राजदीप जैनहेल्थ एक्सपर्ट
Opinion