एक्सप्लोरर
WhatsApp पर चल रहा ब्लरी इमेज स्कैम, जानें कैसे लोगों को बना रहे निशाना और कितना है खतरनाक?
Whatsapp Blurry Scam: देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं. हाल ही में WhatsApp पर एक नई ठगी की तकनीक सामने आई है जिसे ब्लर इमेज स्कैम कहा जा रहा है.

देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं. हाल ही में WhatsApp पर एक नई ठगी की तकनीक सामने आई है जिसे ब्लर इमेज स्कैम कहा जा रहा है. यह स्कैम आपकी भावनाओं के साथ खेलकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. यह स्कैम एक धुंधली फोटो (blurred image) से शुरू होता है और इसका अंजाम आपके बैंक खाते की सफाई या डिवाइस हैक होने तक पहुंच सकता है.
1/6

बता दें कि इस जाल में फंसाने के लिए स्कैमर किसी अनजान नंबर से आपको WhatsApp पर एक धुंधली तस्वीर यानी ब्लर ईमेज भेजते हैं. उस फोटो के साथ ऐसा मैसेज लिखा होता है जो आपकी उत्सुकता को काफी बढ़ा देता है. इसमें "ये तुम्हारी पुरानी फोटो है?", "इसमें तुम हो क्या? देखो तो सही!" "देखो ये कौन है..." जैसे मैसेज शामिल है.
2/6

ऐसे संदेश पढ़कर अधिकतर लोग उस तस्वीर को खोलने की कोशिश करते हैं. जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको एक फर्जी लिंक पर भेज दिया जाता है. यहीं से आपको ठगने का प्रोसेस शुरू हो जाता है.
3/6

इस लिंक के ज़रिए आपको नकली वेबसाइट पर ले जाया जाता है. आपसे OTP, बैंक डिटेल्स या पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. कभी-कभी ये लिंक आपके फोन में वायरस या मैलवेयर इंस्टॉल कर देता है.
4/6

इस स्कैम के जरिए आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं. WhatsApp, Facebook या Instagram जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं. पर्सनल फोटो या डाटा चोरी हो सकता है. फोन में वायरस या स्पाइवेयर आ सकता है.
5/6

इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा. अनजान नंबर से आई किसी भी तस्वीर या लिंक को न खोलें. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत करें.
6/6

Two-Step Verification जरूर ऑन रखें. फोन में कोई अच्छा सा एंटी-वायरस ऐप इंस्टॉल रखें. अगर गलती से क्लिक कर दिया है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और बैंक को सूचित करें.
Published at : 13 Apr 2025 04:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion