WhatsApp पर बिना आपकी मर्जी के कोई नहीं कर पाएगा ग्रुप में ऐड, जानें आसान तरीका
WhatsApp का यह नया फीचर आपको कंट्रोल देता है कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले, कई बार ऐसा होता था कि किसी ने बिना आपकी जानकारी या अनुमति के आपको किसी अनचाहे ग्रुप में जोड़ दिया. इससे न सिर्फ परेशानी होती थी, बल्कि यह प्राइवेसी के लिहाज से भी सही नहीं था.
अब, इस फीचर के तहत आप तय कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है. यह फीचर खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है जो अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं.
अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें और सेटिंग्स पर जाएं. यहां आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. प्राइवेसी सेटिंग्स में Groups का विकल्प चुनें. अब यहां तीन विकल्प मिलेंगे. कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ सकता है. सिर्फ आपके सेव किए हुए कॉन्टैक्ट्स ही आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं. आप चुन सकते हैं कि किन लोगों को आपको ग्रुप में ऐड करने से रोकना है.
अगर कोई व्यक्ति आपको ग्रुप में ऐड करना चाहता है और उसकी अनुमति आपके सेटिंग्स में नहीं है, तो वह आपको ग्रुप में जोड़ने के बजाय इन्वाइट भेज सकता है.
इन्वाइट 72 घंटे तक वैलिड रहता है, और आप इसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
अनचाहे ग्रुप्स से बचाव. प्राइवेसी को और मजबूत बनाना. उपयोगकर्ताओं को बेहतर नियंत्रण मिलना. WhatsApp का यह फीचर उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करता है.
अगर आपने अब तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे तुरंत एक्टिव करें और अपने अनुभव को और बेहतर बनाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -