Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone पर अब बदला नजर आएगा WhatsApp, हो रहे ये चेंजस
दुनियाभर में करोड़ो लोग वॉट्सऐप के इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स की पसंद के हिसाब से समय-समय पर कंपनी ऐप में बदलाव करते रहती है. इस बीच, कंपनी iOS यूजर्स के लिए ऐप के इंटरफेस को अपडेट कर रही है. फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के पास मौजूद है. आने वाले समय में ये सभी को मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबदलाव: इस अपडेट के बारे में जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने एक प्लस आइकॉन टॉप राइट में जोड़ा है जबकि लेफ्ट में तीन डॉट ऑप्शन है. इसपर क्लिक कर आप दूसरी सेटिंग्स तक पहुंच सकते हैं.
वॉट्सऐप ने अभी कुछ समय पहले ही चैनल फीचर लाइव किया है. चैनल फीचर के जरिए आप अपने मनपसंद सेलेब्स को फॉलो कर सकते हैं. ये ठीक इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह है. चैनल में जुड़ने के लिए आपको Updates टैब में फाइंड चैनल पर क्लिक करना होगा. ध्यान दें, फिलहाल नया फीचर कुछ ही लोगों को मिला है. कंपनी इसे फेज मैनर में रिलीज कर रही है.
अपकमिंग अपडेट: आने वाले समय में कंपनी आपको वीडियो अवतार फीचर देने वाली है. इसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान अपने चेहरे की बजाय अवतार को आगे वीडियो कॉल पर रख सकते हैं. यानि आपके चेहरे के बदले सामने वाले व्यक्ति को अवतार दिखेगा. ये अवतार आपके फेशियल एक्सप्रेशन और हावभाव को कॉपी भी करेगा.
जल्द कंपनी यूजरनेम फीचर भी वॉट्सऐप में लाने वाली है. इसकी मदद से आप बिना नंबर के एक दूसरे के साथ वॉट्सऐप में ऐड हो पाएंगे. ये फीचर इंस्टाग्राम और ट्विटर में मौजूद यूजरनेम फीचर की तरह ही काम करेगा. हर व्यक्ति को अपना यूनिक यूजरनेम सेट करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -