WhatsApp में मिलने वाले AI चैटबॉट को ऐसे ऑन कर पाएंगे आप, सामने आई पहली तस्वीर
जल्द आप वॉट्सऐप में Meta AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे. फिलहाल कंपनी इसपर काम कर रही है और ये कुछ बीटा टस्टर्स के पास उपलब्ध है. नए AI चैटबॉट का ऑप्शन कहां मिलेगा और ये कैसा दिखेगा इसकी एक तस्वीर एक्स पर शेयर की गई है. हालांकि ये कंपनी ने शेयर नहीं की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMeta AI चैटबॉट का ऑप्शन आपको चैट विंडो के बॉटम में हरे प्लस आइकॉन के ऊपर मिलेगा. एक गोल सा नीले कलर का ऑप्शन आपको तब दिखेगा जब आप इसे सेटिंग से ऑन करेंगे. यानि ये डिफ़ॉल्ट रूप से ऐप में नहीं आएगा. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो इसे यूज नहीं करना चाहते और सिर्फ मेसेजिंग का मजा लेना चाहते हैं.
एआई चैटबॉट को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर चैट सेटिंग में आना होगा और यहां आपको 'शो मेटा AI बटन' का ऑप्शन मिलेगा. इसे करने के बाद ही आपको AI चैटबॉट बाहर चैट विंडो में दिखेगा.
Meta AI की मदद से आप अन्य चैटबॉट की तरह ही अलग-अलग विषय पर जानकारी ले पाएंगे. चैटबॉट से बातचीत शुरू करने से पहले आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको सभी T&C को एक्सेप्ट करना होगा. इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने AI चैटिंग एक्सपीरियंस को चैटबॉट को और बनाने के लिए यूज करेगी. यानि आपके टेस्ट, सवालों का तरीका आदि सब कुछ AI चैटबॉट को बेहतर बनाने के लिए यूज किया जाएगा.
ध्यान देने योग्य बात ये है कि मेटा एआई आपके पर्सनल चैट्स को रीड नहीं करेगा और ये पूर्व की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -