WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब स्टेटस पर दोस्तों को कर सकेंगे टैग
वॉट्सऐप के इस नये फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है. इस नए फीचर की टेस्टिंग वॉट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.6.19 पर हो रही है. बीटा यूजर इस फीचर को देख सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWabetainfo की ओर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि वॉट्सऐप एक फीचर पर काम कर रहा है, जो कि स्टेटस अपडेट से जुड़ा हुआ है.
इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि अब वॉट्सऐप यूजर्स कॉन्टैक्स को भी अपनी स्टोरी या स्टेटस पर एड कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी के साथ स्टेटस लगा रहे हैं तो उस शख्स को भी अपने स्टेटस पर टैग कर सकते हैं.
वॉट्सऐप अभी इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह फीचर ठीक उसी तरह होगा, जैसा कि पहले से इंस्टाग्राम और फेसबुक में है. आप अपने स्टेटस में जिसे भी टैग करेंगे, उस शख्स को टैग होने का नोटिफिकेशन भी मिलेगा.
सके अलावा भी वॉट्सऐप एक दूसरे फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें प्राइवेसी फीचर से लेकर मीडिया अपलोड क्वालिटी तक कई फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने मीडिया अपलोड क्वालिटी वाले इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -