अब चाहकर भी कोई वॉट्सऐप DP का नहीं कर सकेगा मिसयूज, इस नए फीचर से ऐसे मिलेगी वॉर्निंग
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर लेकर आया है, जिसमें कंपनी ने अब प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर दिया है. यानी अब कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब तक वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग किसी भी प्रोफाइल फोटो को स्क्रीनशॉट के जरिए सेव कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा करना बिलकुल भी पॉसिबल नहीं होगा. अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा.
वॉट्सऐप काफी टाइम से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, जिसके बाद अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. ये धीरे-धीरे ही फेज वाइज लोगों तक पहुंचेगा.
आपके पास भी जल्द ही इस फीचर का नोटिफिकेशन आ जाएगा. अपडेट के बाद अगर कोई आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेगा तो उसके पास ब्लैक स्क्रीन वाली इमेज सेव हो जाएगी.
वॉट्सऐप पर इस फीचर से फोटो के स्क्रीनशॉट लेते समय एक वॉर्निंग मैसेज स्क्रीन पर आएगा. वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को प्रोफाइल फोटो हाइड करने का भी ऑप्शन दिया है, जिसमें यूजर्स ये चुन सकते हैं कि वो किसे अपनी प्रोफाइल फोटो दिखाना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -