क्या आप जानते हैं WhatsApp में इस साइन (~) का इस्तेमाल करने से क्या होता है? जवाब जान लीजिए
दुनिया भर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप के जरिए आप एक दूसरे को फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, वॉइस नोट आदि कई चीजें शेयर कर पाते हैं. आज हम आपको वॉट्सऐप से जुड़े कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपका एक्सपीरियंस इस ऐप पर और बेहतर हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप सभी किसी न किसी वॉट्सऐप ग्रुप में जरूर जुड़े हुए होंगे. पहले अगर इस ग्रुप में कोई मैसेज आता था और तब अगर आपको उस मैसेज से जुड़ी कोई बात किसी से पूछनी होती थी तो आप पहले उस मैसेज को फॉरवर्ड करते थे और फिर अपना सवाल सामने वाले व्यक्ति से पूछते थे. इस अवस्था में आपको उस व्यक्ति को खोजना भी पड़ता था जिससे आप वो सवाल पूछना चाहते हैं. लेकिन अब नए अपडेट के बाद आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है. बस आपको उस मैसेज पर देर तक क्लिक करना है जिसके बारे में आप जानकारी चाहते हैं. आपको 'रिप्लाई प्राइवेटली' नाम से एक ऑप्शन मिलेगा जहां आप सीधे उस व्यक्ति से बात कर पाएंगे जिसने वह मैसेज भेजा है और अपना सवाल पूछ पाएंगे.
पहले अगर आप किसी को वॉट्सऐप पर लंबे वॉइस नोट भेजते थे तो इसे रिकॉर्ड करने के लिए आपको वॉइस आइकन को देर तक दबाकर रखना पड़ता था. लेकिन अब ये सब नहीं करना पड़ता. आप वॉइस आइकॉन को लॉक कर सकते हैं और हैंड्स फ्री होकर आसानी से लंबी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. आप चाहे तो रिकॉर्डिंग को पॉज और कुछ देर बाद फिर कंटिन्यू कर सकते हैं. इस दौरान ये डिलीट नहीं होगी.
कई बार ग्रुप या पर्सनल चैट में हमें कोई ऐसा मैसेज करना पड़ता है जो इंपॉर्टेंट होता है. ऐसे में इस मैसेज को सामान्य मैसेज की तरह लिखने के बजाय आप बोल्ड और इटैलिक फॉर्म में लिखकर इसे भेज सकते हैं जिससे ये अलग से सामने वाले व्यक्ति को हाईलाइट होगा. आप स्टार(*) वाले साइन को मैसेज के आगे और पीछे लगाकर इसे बोल्ट कर सकते हैं. अंडरस्कोर (_) को मैसेज के आगे और पीछे लगाकर इसे इटैलिक फॉर्म में लिख सकते हैं और इस (~) साइन को मैसेज के आगे और पीछे लगा कर उसे यूनीक बना सकते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी चैट पर गलती से क्लिक कर देते हैं और फिर वो मैसेज सीन हो जाता है और हम रिप्लाई करना भूल जाते हैं. ऐसे में सामने वाला व्यक्ति हमारी गलत इमेज अपने मन में बनाने लगता है. इस सब से बचने के लिए आप एक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे 'मार्केड चैट एस अनरीड' के नाम से जाना जाता है. जिस भी चैट पर आप ये फीचर लागू करना चाहते हैं उसे देर तक दबाए और आपको ये ऑप्शन दिख जाएगा.
अगर आप वॉट्सऐप में सभी की चैट डिलीट करके एक नई चैट लिस्ट बनाना चाहते हैं तो एक-एक कर ये काम करने के बजाए आप सीधे ऐप का डेटा हटा सकते हैं जिससे ये एकदम नया हो जाएगा. आप अपनी वॉइस नोट की स्पीड भी 1.5 एक्स या 2X आदि कर सकते हैं. दरअसल, कई बार हमें लगता है कि हमने रिकॉर्डिंग धीरे-धीरे की है और ये लंबा समय सामने वाले व्यक्ति का लेगी. इस सब से बचने के लिए आप वॉइस की स्पीड को बड़ा सकते हैं. आप सामने वाले की रिकॉर्डिंग को सुनने के लिए भी इस फीचर को यूज कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -