Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
3 स्टार या 5 स्टार... आपके लिए कौन-सा AC है बेस्ट? यहां समझिए
एनर्जी एफिशिएंसी के हिसाब से एयर कंडीशनर अलग-अलग रेटिंग में आते हैं. ज्यादा स्टार रेटिंग वाले AC कम एनर्जी यूज करते हैं. लेकिन, हर कोई 5-स्टार रेटिंग वाले AC को नहीं खरीद सकता है. क्योंकि, ये 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में महंगे होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App5 स्टार AC में बड़ा कंडेनसर होता है और ये इलेक्ट्रिसिटी एफिशिएंट भी होते हैं. जबकि, 3 स्टार रेटिंग वाले AC डिसेंट एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और इनमें छोटे कंडेंसर होते हैं.
इसके अलावा 5 स्टार एसी, 3 स्टार एसी की तुलना में कम एनर्जी का इस्तेमाल करते हैं. एक 3 स्टार एसी 1 घंटे में औसतन 1.1 यूनिट बिजली की खपत करता है. वहीं 1.5 टन का 5 स्टार एसी करीब 0.84 यूनिट ही खर्च करता है.
3 स्टार AC में आजकल फिल्टर आते हैं, ताकी हवा से डस्ट और पॉल्यूशन को फिल्टर करके बाहर रखा जा सके. साथ ही इनमें टर्बो मोड, स्लीप मोड और ईको मोड जैसे फीचर्स भी आने लगे हैं. आजकल कस्टमाइज एसी भी आ रहे हैं. ऐसे में आप इन्हें भी चुन सकते हैं.
आजकल बाजार में स्मार्ट AC आने लगे हैं. वैसे तो ये ट्रेडिशनल AC की ही तरह होते हैं. लेकिन इनमें सिर्फ ये अंतर होता है कि ये WiFi से कनेक्ट हो जाते हैं, जिसके बाद इन्हें स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -