विंडो एसी को झुकाकर क्यों लगाया जाता है? बेहद अहम है वजह, लेकिन नहीं जानते ज्यादातर लोग
घर में विंडो एसी लगवाते समय लोग यह सोचते हैं कि क्या इसे हल्का-सा झुका हुआ रखना है या नहीं? दरअसल, इसे झुका कर लगाने का संबंध पानी के लीक होने से होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविंडो एसी का यूनिट अंदर की तरफ टिल्टेड होने की वजह से ये जमा हुए पानी को ड्रेनपाइप के जरिए निकलने से रोक सकता है. यह ड्रेन पाइप इसकी आउटडोर यूनिट में पीछे की तरफ होता है. कभी-कभी बैलेंस्ड यूनिट भी लीक कर जाता है. इसलिए विंडो एसी को लोग बाहर की तरफ हल्का झुका कर ही सेट करवाते हैं.
कुछ लोगों का कहना होता है कि ऐसा करने से एसी की क्षमता थोड़ी बढ़ जाती है. साथ ही इससे एसी शोर भी थोड़ा कम करता है. लेकिन, वास्तव में यह सिर्फ अफवाह है.
कई बार एसी को झुकाकर न लगाने से इसके फ्रंट पार्ट से पानी आना शुरू हो जाता है, लेकिन अगर आपके एसी के फ्रंट पार्ट यानी इनडोर यूनिट से पानी लीक नही हो रहा है तो आपको इसे टिल्ट करने की जरूरत नहीं है. एसी को हल्का सा झुका कर लगाने की मुख्य वजह पानी का लीक होना ही है.
दरअसल, विंडो एसी यूनिट में पानी ड्रिप पैन में इकठ्ठा होता है. यह यूनिट में नीचे की तरफ होता है. आउटडोर यूनिट में लगा ड्रेन पाइप इस पानी को लागतार बाहर निकालता रहता है. इससे ड्रिप पैन ओवरफ्लो नहीं होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -