भारत में 3 ब्लेड वाले और अमेरिका में 4 ब्लेड वाले पंखे क्यों..? क्या है इसके पीछे की टेक्नोलॉजी
देश चाहे भारत हो या अमेरिका पंखे तो लगभग हर घर के कमरों या हाल आदि में होते हैं, लेकिन भारत में पंखों के ब्लेड्स की संख्या 3 और अमेरिका में 4 होती है. अब इसके पीछे क्या टेक्नोलॉजी है, आइए जानते हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका, रूस जैसे ठंडे देशों में लोग अपने घरों में 4 ब्लेड वाले पंखों का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि वहां अधिकतर लोगों के पास एयर कंडीशनर (एसी) होता है. वे लोग पंखों का इस्तेमाल एसी की हवा को पूरे कमरे में फैलाने के लिए करते हैं.
इसके उलट भारत में पंखों का इस्तेमाल ठंडी हवा के लिए किया जाता है. गर्मियों के समय पंखों से ही यहां के लोग ठंडी हवा खाकर दिन को आरामदायक बनाते है. आपको बता दें कि 3 ब्लेड वाले पंखे 4 ब्लेड वाले पंखों की तुलना में हल्के होते हैं, और इस वजह से ये काफी तेज चलकर तेज हवा फेंकते हैं.
यह जानकर आप खुश हो सकते हैं कि चार ब्लेड्स वाले पंखों की तुलना में तीन ब्लेड वाले पंखे से बिजली की खपत भी कम कम होती है.
वैसे छोटे कमरों के लिए तीन ब्लेड वाले पंखे काफी अच्छे होते हैं. यह कमरे के चारों कोनों तक हवा पहुंचा देते हैं. साथ ही चार ब्लेड्स वाले पंखों की अपेक्षा तीन ब्लेड वाले पंखे कम दाम में भी आ जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -