Wireless या Wired, कौन सा Mouse आपके लिए रहेगा बेस्ट? अभी जान लीजिए
वायरलेस माउस एक वायर्ड माउस की तुलना में थोड़ा स्लो रहता है. ये बात उन लोगों को ज्यादा समझ आएगी जो गेमिंग करते हैं. दरअसल, वायरलेस माउस का रिस्पॉन्स टाइम वायर्ड माउस के मुकाबले स्लो होता है. इससे गेमिंग में परेशानी आती है. ज्यादातर गेमर्स वायर्ड माउस से गेमिंग करना पसंद करते हैं. अगर आप भी एक गेमर हैं तो आपके लिए वायर्ड माउस एक अच्छी चॉइस है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवायरलेस माउस से आप कहीं से भी काम कर सकते हैं. यानि सीमित रेंज के अंदर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप को कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं जबकि वायर्ड माउस के साथ ऐसा नहीं है. इसमें आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ ही बैठा रहना पड़ता है. कई बार ये अनॉयिंग लगता है. इसी तरह वायरलेस माउस को ऑपरेट करने के लिए बैटरी की जरूरत होती है जबकि वायर्ड के साथ ऐसा नहीं है.
आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपकी जरूरत तय करती है. अगर आप गेमिंग या एडिटिंग खूब करते हैं तो वायर्ड माउस आपके लिए अच्छा ऑप्शन है जबकि जिन लोगों को कम्फर्ट और वायर्स का झमेला नहीं चाहिए उनके लिए वायरलेस माउस अच्छा रहेगा
ध्यान दें, कीमत वायरलेस माउस की ज्यादा रहती है और अलग-अलग कंपनी के हिसाब से ये और ज्यादा हो सकती हैं.
वायरलेस माउस या वायर्ड माउस को खरीदते समय आप उसकी क्वालिटी और अपनी जरूरत का पूरा ख्याल रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -