एक्सप्लोरर
महज एक छोटी सी सेटिंग से Smartphone में सुपरफास्ट चलने लगेगा 5G इंटरनेट! जानें तरीका
Smartphone Internet Speed: आजकल 5G इंटरनेट का दौर है, और हर कोई अपने स्मार्टफोन में तेज और बेहतर इंटरनेट स्पीड का अनुभव करना चाहता है.

आजकल 5G इंटरनेट का दौर है, और हर कोई अपने स्मार्टफोन में तेज और बेहतर इंटरनेट स्पीड का अनुभव करना चाहता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि 5G नेटवर्क उपलब्ध होने के बावजूद आपका फोन धीमी स्पीड पर काम करता है. इसका कारण फोन की सेटिंग्स में कुछ कमी हो सकती है.
1/7

अगर आप चाहते हैं कि आपका 5G इंटरनेट सुपरफास्ट चले, तो आपको अपने फोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स को सही करना होगा. आइए जानते हैं वे आसान टिप्स जिनसे आप अपने 5G इंटरनेट की स्पीड को तेज कर सकते हैं.
2/7

सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है. इसके लिए फोन की सेटिंग्स > नेटवर्क एंड इंटरनेट > मोबाइल नेटवर्क में जाएं. यहां से 'Preferred Network Type' का चयन करें और 5G को इनेबल करें. अगर आपका फोन 5G मोड पर नहीं है, तो यह 4G या 3G नेटवर्क पर काम करता रहेगा, जिससे आपको धीमी स्पीड मिलेगी.
3/7

आपके नेटवर्क की सही APN (Access Point Name) सेटिंग्स भी 5G स्पीड के लिए बेहद जरूरी हैं. इसके लिए, सेटिंग्स > मोबाइल नेटवर्क > एक्सेस पॉइंट नेम्स में जाएं. यहां अपने ऑपरेटर की डिफॉल्ट APN सेटिंग्स को चुनें. अगर आपका ऑपरेटर 5G के लिए अलग APN सेटिंग्स प्रदान करता है, तो उसे मैन्युअली जोड़ें.
4/7

अगर आप ऐसी जगह हैं जहां 5G सिग्नल कमजोर है, तो इंटरनेट स्पीड धीमी हो सकती है. इसके लिए, 5G नेटवर्क वाले क्षेत्रों में रहें. फोन को 'एयरप्लेन मोड' पर डालें और कुछ सेकंड बाद इसे बंद करें. यह ट्रिक फोन को नए नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद करती है.
5/7

फोन में अधिक ऐप्स चलने से प्रोसेसिंग धीमी हो सकती है. 5G स्पीड का पूरा फायदा उठाने के लिए, बैकग्राउंड में चलने वाले फालतू ऐप्स बंद करें. सेटिंग्स में जाकर कैश डाटा क्लियर करें.
6/7

फोन का सॉफ़्टवेयर हमेशा अपडेटेड रखें. निर्माता अक्सर नेटवर्क और परफॉर्मेंस सुधार के लिए अपडेट जारी करते हैं.
7/7

अगर आप इन आसान सेटिंग्स को सही करते हैं, तो आपका 5G इंटरनेट सुपरफास्ट चलेगा. तेज इंटरनेट न सिर्फ आपका समय बचाएगा, बल्कि आपके ऑनलाइन अनुभव को भी बेहतर बनाएगा.
Published at : 26 Jan 2025 02:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
जनरल नॉलेज
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion