ChatGPT जैसे टूल की मदद से महिला ऑफिस में लिखती थी कंटेंट, बॉस को पता लगा तो ये हुआ
Tina Sendin नाम की एक महिला मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करती है. साइड इनकम के लिए वह फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग का काम करती थी. महिला को उनके लॉन्ग टर्म क्लाइंट ने एक तीन महीने का प्रोजेक्ट दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस प्रोजेक्ट में उन्हें How To Guide आर्टिकल्स लिखने थे. क्योकि टीना मार्केटिंग क्षेत्र में भी थी इसलिए दोनों काम को एक समय पर हैंडल कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. बाजार में AI की चर्चा को देखते हुए उन्होंने Jasper.ai का सहारा अपने कंटेंट को पूरा करने के लिए लिया.
समय न होने के कारण महिला ने ज्यादातर कंटेंट AI से लिया और उसे थोड़ा बहुत मॉडिफाई कर क्लाइंट को दे दिया. क्लाइंट ने इस कंटेंट को AI-content detector की मदद से चेक किया जोकि हर कंपनी अमूमन बैकएंड पर करती है.
जब कंटेंट की चेकिंग की गई तो पता लगा कि सारा कंटेंट AI की मदद से लिखा गया है. क्लाइंट ने तुरंत महिला को प्रोजेक्ट से निकाल दिया और तय फीस के मुकाबले कम फीस में टाटा बाय-बाय बोल दिया.
इस एक्सपीरियंस से टीना को ये समझ आया कि AI का इस्तेमाल काम-काज को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है और इसे एक टूल के रूप में सभी को देखना चाहिए न कि ह्यूमन रिप्लेसमेंट के रूप में. अगर आप भी किसी AI टूल को यूज करते हैं तो इसका इस्तेमाल सोच सझकर और केवल अपनी हेल्प के लिए करें न की मेहनत और क्रिएटिविटी को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -