Women's Day Special: रेवती अद्वैती से अंजली सूद तक, ये भारतीय मूल की महिलाएं हैं ग्लोबल कंपनियों की CEO
पहला नाम रेवती अद्वैती का है, जो कि अमेरिका-सिंगापुर में बेस्ड मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी फ्लेक्स की सीईओ हैं. फ्लेक्स वह कंपनी है, जो चॉइस का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर है. भारत में जन्मीं रेवती अपने परिवार के साथ गुजरात, बिहार और असम में रह चुकी हैं. इन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है तो वहीं थंडरबर्ड स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट से एमबीए कर चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरा नाम रेशमा केवलरामानी का है, जो कि अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल की प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. रेशमा ने 12 सालों तक एम्जेन नाम की एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी में काम किया है. केवलरामानी का जन्म मुंबई में हुआ था. बाद में वो अपने माता-पिता के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं थी.
तीसरा नाम अंजली सूद का है. अंजली सूद Tubi टीवी की सीईओ हैं. इससे पहले अंजली Vimeo की सीईओ के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इनका जन्म मिशिगन में हुआ था और इनकी पढ़ाई भी वहीं से हुई. अंजली ने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से बीएससी और साल 2011 में हार्वर्ड से एमबीए किया है.
अगला नाम प्रिया लखानी का है. प्रिया सेंचुरी टेक की संस्थापक और सीईओ हैं. इन्होंने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कानूनी पेशे को छोड़ दिया. प्रिया को साल 2009 में ‘बिजनेस आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी मिल चुका है. भारतीय परिवार से ताल्लुक रखने वालीं प्रिया का बचपन यूके के चेशायर में बीता था. बाद में उन्होंने लंदन के लॉ कॉलेज से मास्टर्स डिग्री हासिल की.
अन्य भारतीय महिला सीईओ में जयश्री उल्लाल का नाम भी शामिल है, जो कि एक कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म ‘अरिस्टा नेटवर्क्स’ की प्रेसिडेंट और सीईओ है. जयश्री उल्लाल का जन्म तो लंदन में हुआ था, मगर उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई है. जयश्री कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं, जिनमें फेयरचाइल्ड, एएमडी, सिस्को जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.
अगला नाम लीना नायर का है जो फ्रांस के मशहूर फैशन और लग्जरी ब्रांड ‘शनैल’ की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर काम कर रही हैं. महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर जिले से ताल्लकु रखने वाली लीना साल 2013 में लंदन शिफ्ट हो गईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -