YouTuber ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, हाइट एक आदमी से भी लंबी
दरअसल, एक फेमस यूट्यूबर ने iPhone का डमी मॉडल या iPhone के जैसे दिखने वाला मॉडल तैयार किया है. हैरान करने वाली बात ये है की इसकी हाइट एक आदमी से भी बड़ी है. यानि ये 8 फुट लम्बा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले सबसे लम्बा iPhone ZHC ने 2020 में बनाया था जिसकी हाइट 6 फुट थी. इस बार Matthew Beem ने सबसे लम्बा iPhone बनाया है. ये iPhone हूबहू ओर्जिनल iPhone की तरह काम करता है. इससे फोटो, पेमेंट, अलार्म सेट आदि कई चीजें की जा सकती हैं.
ये iPhone ठीक तरीके से काम करता है या नहीं इसके लिए Matthew Beem ने इसका रीव्यू दुनिया के सबसे फेमस टेक यूट्यूबर Marques Brownlee से करवाया. उन्होंने यूट्यूबर के इस प्रोजेक्ट को 10 में से 8 नंबर दिए.
इस फोन को यूट्यूबर एक होटल रूम में भी ले जाते हैं और न्यूयॉर्क सिटी में लोगों के रिएक्शन भी कैप्चर करते हैं. आप पूरी वीडियो यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -