World Sleep Day : बिना मेडिटेशन और ट्रिक के अच्छी नींद सुलाता है Sleep Robot, इतनी है कीमत
रोबोटिक्स में नए-नए प्रोडक्ट हर दिन देखने को मिल रहे हैं. कई इनोवेशन लोगों की हेल्थ से जुड़े होते हैं. कुछ इस तरह का ही एक प्रोडक्ट कुछ समय पहले लॉन्च हुआ था, जिसका नाम Somnox 2 है. यह लोगों की अच्छी नींद लेने मदद करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोबोट न कहकर अगर हम इसे तकिया कहेंगे तो आप आसानी से समझा पाएंगे. दरअसल, यह एक स्मार्ट तकिया ही है. कंपनी की मानें तो इस रोबोट की वजह से बिना मेडिटेशन, बिना ट्रिक के अच्छी नींद मिल सकती है.
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 परसेंट व्यस्क अनिंद्रा से परेशान हैं. ऐसे में, Somnox 2 अच्छी नींद ऑफर करने के लिए कंट्रोल्ड ब्रीदिंग का यूज करता है. कंट्रोल ब्रीदिंग की वजह से तनाव कम और हार्ट रेट कम होता है, जिससे शरीर और दिमाग शांत होते हैं.
Somnox 2 को अगर पकड़कर सोया जाए तो फिजिकली शांत ब्रीदिंग का अनुभव होता है. कंपनी ने इस तकिये में कई स्मार्ट सेंसर दिए हैं, जो अच्छी नींद लाते हैं. अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं तो इसमें स्पीकर भी है. हालांकि, यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए है.
आप इसके मोबाइल ऐप की मदद से स्मार्ट तकिए को कस्टमाइज कर सकते हैं. यूरोप में इसकी कीमत 549 यूरो (करीब 45,227 रुपये) है. भारत में अभी इस डिवाइस को लॉन्च नहीं किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -