आ गई तारीख, इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पतला फोन! फीचर्स से कीमत तक जानें सब
यह फोन कोई और नहीं बल्कि Motorola Edge 50 है जिसकी लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है. कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह MIL-810 के साथ दुनिया का सबसे पतला फोन होने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMotorola Edge 50 फोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा और यह इवेंट मोटोरोला के सोशल हैंडल से स्ट्रीम किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद मोटोरोला इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.
मोटोरोला के इस स्लिम फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट मिल सकते हैं. इसके अलावा कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें ग्रे, ब्लू, पॉइंसियाना और मिल्क कलर सहित तीन कलर शेड्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है.
मोटोरोला एज 50 नियो में एंड्रॉइड 14 दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा एज 50 नियो में फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.
जानकारी के मुताबिक, मोटोरोला का एज 50 नियो फोन पैंटोन सर्टिफाइड होने वाला है. इसका मतलब यह है कि इस फोन का यूज करके यूजर्स को एक अमेजिंग विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.
स्मार्टप्रिक्स वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन की कीमत 29 हजार 999 रुपये से शुरू हो सकती है. वैसे तो ज्यादा कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एज 40 नियो के मुकाबले कंपनी मोटो एज 50 नियो में बड़े अपग्रेड के साथ दुनिया के सामने पेश करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -