ये हैं दुनिया के सबसे छोटे फोन, साइज माचिस की डिब्बी से भी छोटा
आज अधिकतर लोगों के पास जो स्मार्टफोन है उसमें या तो 5 इंच की स्क्रीन होती है या फिर 6 इंच से ज्यादा की. कई लोग तो फोल्डेबल फोन रखते हैं जिनमें उन्हें दो स्क्रीन मिलती है. खैर आज हम इस बारे में बात नहीं करेंगे. आज हम आपको दुनिया के कुछ सबसे छोटे फोन्स के बारे में बताने वाले हैं. इन फोन का साइज माचिस की डिब्बी से भी छोटा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGalaxy Star: गैलेक्सी स्टार एक 4G नेटवर्क वाला फोन है जिसमें आपको दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा मिलती है. यह एक कीपैड फोन है. फोन का साइज 10.11 x 10.11 x 10.11 cm है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं. (फोटो-अमेजन)
IKall ने एक पेन की डिजाइन वाला 2G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला IKALL K80 मोबाइल फोन लांच किया था. इसमें आपको 0.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है. इस फोन को आप अमेजन से 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर ये फोन 10 घंटे तक चल जाता है. (फोटो-YouTube)
Mony Mint: चाइनीस कंपनी मोनी ने कुछ साल पहले एक मेट्रो कार्ड जितना फोन लांच किया था जिसका नाम मोनी मिंट है. इसमें ग्राहकों को 3 इंच की स्क्रीन मिलती है और ये 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. खास बात यह है कि इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.(फोटो-YouTube)
I Kall k 91 फोन ऐसा है जो आपके कान में फिट हो सकता है. इस फोन में आपको 0.87 इंच की डिस्प्ले मिलती है. फोन को आप फ्लिपकार्ट से 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 500 एमएच की बैटरी और डायल पैड मिलता है.(फोटो-YouTube)
Skyshop LBSTAR BM10: Skyshop LBSTAR BM10 दुनिया का सबसे छोटा फीचर फोन है जिसमें आपको 2G नेटवर्क और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है. फोन का डिस्प्ले साइज 0.6 इंच का है. इसे आप अमेजन से 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन में आपको 32mb का स्टोरेज भी मिलता है.(फोटो-अमेजन)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -