एक्सप्लोरर
WWDC 2023 : एपल iOS 17 के साथ अपने iPhone और iPad में दे सकती है स्मार्ट डिस्प्ले, ये होगी खासियत
iOS 17 की घोषणा वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में की जाएगी. वार्षिक डेवलपर इवेंट 7 जून को आयोजित किया जाएगा. खबर में जानिए Apple iOS 17 में क्या खास होगा.
एपल
1/5

Apple कथित तौर पर iOS 17 के साथ iPhones के लिए एक नए लॉक स्क्रीन इंटरफेस पेश करने की योजना बना रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरफेस स्मार्ट डिस्प्ले स्टाइल में कैलेंडर अपॉइंटमेंट, मौसम और नोटिफिकेशन दिखा सकेगा.
2/5

रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन के साथ-साथ एपल इस स्मार्ट डिस्प्ले फीचर को आईपैड में भी ला सकता है. क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी एक चुंबकीय माउंट पर भी काम कर रही है जिसका उपयोग आईपैड के साथ किया जा सकता है.
Published at : 25 May 2023 05:49 PM (IST)
और देखें

























