Welcome 2022: इस महीने लॉन्च होंगे शियोमी OnePlus रीयलमी Vivo के ये स्मार्टफोन, मिलेंग दमदार फीचर्स
iQOO 9 series: इस लेटेस्ट सीरीज को 5 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इस सीरीज के अंतर्गत iQOO 9 और iQOO 9 Pro मॉडल्स आ सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ आएंगे. प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4700mAh की बैटरी मिल सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVivo V23 Series: इस सीरीज को 5 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है और इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. कंफर्म हो गया है कि ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स कलर चेजिंग बैक पैनल, अल्ट्रा स्लिम 3डी कर्व्ड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आएगा. फिलहाल ये खूबियां किस हैंडसेट में होंगी इस बात का पता नहीं चला है.
oneplus 10 pro: इस OnePlus Mobile फोन को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाना है और ये फोन कंपनी के OnePlus 9 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा. इस फ्लैगशिप फोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाएगी. इसमें 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है. फोन में 88 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है.
xiaomi 11i hypercharge: Xiaomi अगले महीने यानी जनवरी 2022 में अपने नई शाओमी 11आई सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज को 6 जनवरी को उतारा जाना है, इस सीरीज के अंतर्गत Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले शियोमी 11i हाइपरचार्ज को लेकर कंफर्म हो चुका है कि फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 120 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ आएगा.
Realme GT 2 pro: इस फोन को 4 जनवरी को लॉन्च किया जाना है. इसमें Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है. अफवाहों की माने तो इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है. फोन को 12 जीबी तक रैम, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारा जा सकता है.
Samsung galaxy s22: सैमसंग द्वारा फरवरी 2022 में गैलेक्सी S22 सीरीज लॉन्च करने की उम्मीद है. हमेशा की तरह तीन वेरिएंट की उम्मीद की जाती है, S22, S21+ और S22 Ultra, और बाद वाला सबसे प्रीमियम स्पोर्टिंग सबसे बड़ा कैमरा होगा जिसमें बेहतरीन फीचर्स होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फोन चार अलग-अलग काले, सफेद, गहरे लाल और गहरे हरे रंग में आ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -