18 मिनट में फुल चार्ज होने वाले Xiaomi 12 Pro 5G पर धमाकेदार ऑफर, इतनी हो गई कीमत
Xiaomi 12 Pro 5G में 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 480Hz है. स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppXiaomi 12 Pro 5G के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP इन-डिस्प्ले कैमरा है.
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. फोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है. डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर का सपोर्ट है. फोन में 4600mAh की बैटरी है. यह 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. दावा है कि फोन 18 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
Xiaomi 12 Pro 5G की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है. इसे Mi.com से अभी खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है. साथ ही, डिवाइस की खरीद पर 5000 रुपये का एक्सचेज बोनस भी उपलब्ध है.
Vivo V27 Pro की सेल भारत में शुरू हो चुकी है. स्मार्टफोन पर कई ऑफर मिल रहे हैं. फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से हो रही है. वीवो फोन के साथ Vivo TWS Air को 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है. इसके साथ ही, फोन का पेमेंट ICICI, HDFC बैंक कार्ड से करने पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -