Xiaomi 14 Ultra: 1 लाख रुपये वाले शाओमी फोन के टॉप-5 फीचर्स, देखें लिस्ट
शाओमी ने हाल ही में भारत में अपनी एक नई और सबसे महंगी स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज का नाम Xiaomi 14 है. इस सीरीज का टॉप मॉडल Xiaomi 14 Ultra है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है और यह शाओमी का भारत में अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. आइए हम आपको इस फोन के टॉप-5 फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाओमी ने अपने इस सबसे महंगे फोन को एल्युमीनियम के एक ब्लॉक से बनाया है, जिसका उपयोग डिवाइस के फ्रेम को तैयार करने के लिए किया गया है. ये इस फोन को एक मजबूत फोन बनाता है. इस फोन के पिछले हिस्से पर सर्कुलर शेप में एक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जबकि बैक डिजाइन को इको-लेदर के साथ बनाया गया है ताकि यूज़र्स के हाथ में इस फोन को पकड़ते समय हमेशा मजबूत ग्रिप बनी रहे. इस फोन के चारों कोने भी राउंडेड हैं, ताकि यूज़र्स को अपने हाथों में फोन को होल्ड करने में जरा जी भी परेशानी ना हो.
इस फोन की तीसरी खास चीज इसमें मिलने वाले बेहद धांसू प्रोसेसर है. शाओमी ने अपने इस सबसे महंगे फोन में 4nm पर बेस्ड Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 GPU दिया गया है.
इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप शायद डिस्प्ले से भी ज्यादा शानदार है. दरअसल, कंपनी ने इस फोन के पिछले हिस्से में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जो 50MP LYT-900 के 1 इंच वाले मेन सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा फोन में दूसरा सेंसर 75mm वाले 50MP के टेलीफोटो लेंस, तीसरा कैमरा 50MP पेरीस्कोप और चौथा कैमरा भी 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग क्लिक करने के लिए कंपनी ने 32MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है, जो बहुत सारे खास सेल्फी फीचर्स के साथ आता है.
यह फोन शाओमी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम HyperOS पर रन करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है, और इसमें बहुत सारे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 80W वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और इसलिए यह फोन भारत में सबसे फास्ट वायरलैस चार्जिंग वाला फोन भी बन गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -