Xiaomi 14 vs iPhone 15: शाओमी ने लॉन्च किया आईफोन की टक्कर वाला फोन, पढ़ें और समझें अंतर
शाओमी ने भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी तुलना आईफोन से होने लगी है. दरअसल, शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन का नाम Xiaomi 14 है, जिसे कंपनी ने 69,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस फोन का डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर, और कई अन्य फीचर्स ऐसे हैं, जिनके कारण हम इस फोन की तुलना iPhone 15 से कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिजाइन: एप्पल का आईफोन 15 एक स्टैंडर्ड आईफोन डिजाइन के साथ आता है, जिसका बैक ग्लास और एलुमिनियम का बना है. वहीं, शाओमी 14 की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में बॉक्सी कैमरा आईलैंड के साथ एक क्लीन बैक डिजाइन दिया गया है. यह फोन भी ग्लास और एलुमिनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है. इन दोनों फोन में फ्लैट स्क्रीन्स और घुमावदार कॉर्नर्स हैं, जिसकी वजह से फोन की हाथ में ग्रिप मजबूत बनती है.
डिस्प्ले: आईफोन 15 में 6.1 इंच की एक स्लिम बैजल वाली स्क्रीन दी गई है, जो 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, लेकिन इसका रिफ्रेश रेट सिर्फ 60Hz ही है. इसमें नोटिफिकेशन के लिए एक डायनमिक आईलैंड भी दिया गया है. वहीं, शाओमी 14 की बात करें तो इसमें 6.36 इंच की 12-बिट LTPO flat AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन का डिस्प्ले अल्ट्रा-थिन स्क्रीन बैजल्स के साथ आता है.
कैमरा: आईफोन के कैमरा फीचर्स को कमाल के होते ही हैं, लेकिन शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन भी कुछ कम नहीं है. iPhone 15 में 12-12MP के दो कैमरा सेंसर्स दिए हैं, जो वाइड और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आते हैं. आईफोन 15 की पिक्चर क्वालिटी तो अच्छी है ही और वीडियो के मामले में भी आईफोन 15 शाओमी के इस फोन से भी आगे है. शाओमी 14 का कैमरा Leica के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसमें 50-50MP के तीन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं, जो मेन, टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आते हैं. शाओमी 14 से 8K वीडियो शूट किया जा सकता है.
प्रोसेसर: iPhone 15 में प्रोसेसर के लिए एप्पल का A16 Bionic चिपसेट इस्तेमाल किया गया है. वहीं, Xiaomi 15 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक नया और आईफोन के एक साल पुराने चिपसेट से ज्यादा पॉवरफुल है. iPhone 15 में 3349mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं, Xiaomi 14 में 4610mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W के वायर्ड फास्ट चार्जर और 50W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -