Smartwatch: 3,500 रुपये के बजट में आती हैं Xiaomi वनप्लस Amazfit बोट Noise की ये स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड
OnePlus Smart Band: वनप्लस स्मार्ट बैंड एक हल्का फिटनेस ट्रैकर है जो 12 एक्सरसाइज मोड के साथ आता है. बैंड SpO2, हार्ट बीट और स्लीप ट्रैकिंग भी देता है. अमेजन पर इसकी कीमत 2446 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGionee GSW6 ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे यूजर्स हैंड्स-फ्री कॉल कर सकते हैं. घड़ी 1.7-इंच डिस्प्ले, SpO2 ट्रैकिंग के साथ आती है और 3 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है. अमेजन पर इसकी कीमत 2,999 रुपये है.
Amazfit Bip U स्मार्ट वॉच में 1.4 इंच की एचडी कलर डिस्प्ले है और यह ब्रीथिंग ट्रेनिंग समेत 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. वॉच हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ SpO2 मॉनिटरिंग को भी सपोर्ट करती है. अमेजन पर इसकी कीमत 3499 रुपये है.
Noise ColorFir Pulse SpO2 मॉनिटरिंग की पेशकश करने वाली सबसे सस्ती स्मार्टवॉच में से एक है. इसके अलावा यह हार्ट रेट की निगरानी और नींद की ट्रैकिंग भी करती है. स्मार्टवॉच को 10 दिनों की बैटरी लाइफ देने के लिए रेट किया गया है. अमेजन पर इसकी कीमत 1999 रुपये है.
Xiaomi के नए फिटनेस बैंड में 1.56-इंच AMOLED टच डिस्प्ले है और यह एक बार चार्ज करने पर दो सप्ताह की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है. फिटनेस बैंड 30 अलग अलग एक्टिविटी ट्रैकिंग के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 सेंसर के साथ आता है. अमेजन पर इसकी कीमत 3,499 रुपये है.
Boat Xtend स्मार्टवॉच एलेक्सा बिल्ट-इन के साथ आती है और इसमें 1.69-इंच HD डिस्प्ले है. फीचर्स की बात करें तो इसमें स्ट्रेस मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और 14 वर्कआउट मोड मिलते हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 2999 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -